Bhilai Crime News : Bhilai/Khmeriya Crime Update | Breaking News छत्तीसगढ़ के भिलाई ज़िले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक निवासी बजरंग महिलांग के घर के पास बनी बाड़ी में स्थित दो अलग-अलग कुओं से एक महिला और एक बच्चे के बंधे हुए शव बरामद हुए हैं। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
गांव वालों ने बताया कि सुबह से ही कुएं के पास से बदबू आ रही थी, जब उन्होंने जाकर झांका तो अंदर साड़ी में लिपटी गठरी दिखाई दी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद अमलेश्वर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान और स्थिति Bhilai Crime News :
-
महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है
-
बच्चा लगभग 14 साल का बताया जा रहा है
-
दोनों के हाथ-पैर बंधे हुए थे, और शवों को साड़ी में लपेटकर कुएं में फेंका गया था
इस निर्मम हत्या की आशंका से पूरा गांव दहशत में है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
जैसे ही सूचना मिली, एसएसपी विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा और क्राइम डीएसपी अजय सिंह सहित पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। गठरियों को बाहर निकाला गया और शवों की जांच की गई।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि “प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लगता है और दोनों शवों के बीच आपसी संबंध होने की संभावना भी नजर आ रही है।”
फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस हर पहलु से जांच में जुटी है।
क्या कहती हैं फॉरेंसिक जांच और प्रारंभिक रिपोर्ट?
-
शव कम से कम दो से तीन दिन पुराने हो सकते हैं
-
शवों पर चोट के निशान और गला घोंटे जाने की संभावना
-
साड़ी और रस्सी के टुकड़े फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त
हत्या या पारिवारिक विवाद? कई सवाल अब भी बाकी
इस पूरी घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं:
-
महिला और बच्चे की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है
-
दोनों का आपसी संबंध – मां-बेटा या कोई और रिश्ता?
-
क्या यह मामला पारिवारिक रंजिश का है या सुनियोजित हत्या?
पुलिस ने आसपास के गांवों से गुमशुदगी रिपोर्टों की छानबीन शुरू कर दी है।
इलाके में फैली दहशत
खमरिया गांव के लोगों के लिए यह घटना अविश्वसनीय और भयावह है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले कभी ऐसी क्रूर वारदात नहीं हुई। बच्चों और महिलाओं में भय का माहौल है। लोग अब अपने कुओं की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गए हैं।
Bhilai Crime News : भिलाई के खमरिया गांव में दो कुएं से मिली महिला और बच्चे की लाश, हाथ-पैर बंधे, हत्या की आशंका