CG BREAKING बलौदाबाजार. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने देर रात बलौदाबाजार सीजेएम राजेश खाखा की कोर्ट में पेश किया. बचाव पक्ष के वकील हर्षवर्धन परगनिहा की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
ALSO READ-
Devendra Yadav arrested: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार: कई घंटे चली अफरातफरी के बाद बलौदाबाजार से पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार
विधायक देवेंद्र को रायपुर जिला जेल में रखा जाएगा. कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस देवेंद्र यादव को लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई. इस दौरान बड़ी संख्या में देवेंद्र यादव के समर्थक नारेबाजी करते रहे. देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हिंसा हुई थी.
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है. बलौदाबाजार पुलिस ने कई बार समन जारी किया था, लेकिन देवेंद्र यादव थाने नहीं पहुंचे. आज बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को विधायक के भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार सीजेएम राजेश खाखा की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.