WhatsApp Group Join Now
Chhattisgarh School Holidays : रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों पड़ भीषण गर्मी देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है।
Contents
ALSO READ- ASHOKA BRIYANI BAND: अशोका बिरयानी सील… 2 कर्मचारियों की मौत मामले में राजधानी की सभी अशोका बिरयानी हुई सील…3 महिला समेत 6 कर्मचारी गिरफ्तार…देखे भारत एक्सप्रेस की रिपोर्टALSO READ- Pankaj Tripathi Jija: बॉलीवुड अभिनेता Pankaj Tripathi के जीजा की कार एक्सीडेंट में मौत, बहन गंभीर रूप से घायल; भयंकर हुआ कार AccidentChhattisgarh School Holidays आप इस आदेश को नीचे पढ़ सकते हैं —
बता दें कि कई जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। बदलते मौसम और गर्मी की वजह से बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं। हालाकि अवकाश के जारी इस आदेश में शिक्षकों को अलग रखा गया है। जिस पर शालेय शिक्षक संघ ने मांग की है भीषण गर्मी का प्रभाव शिक्षकों पर भी पड़ेगा अतः शिक्षकों को भी ग्रीष्म अवकाश प्रदान करते हुए राहत दिया जाए। चुनाव कार्य आदेश का यथावत शिक्षक पालन करेंगे।
Chhattisgarh School Holidays आप इस आदेश को नीचे पढ़ सकते हैं —

School Holidays kab hai: कल से सभी स्कूल बंद, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश