हाल के दिनों में एक अजीबोगरीब ट्रेंड विदेशों में देखने को मिल रहा है. कई देशों में इंसान, पालतू कुत्ते या बिल्ली बनकर अपने मालिक के साथ रोड पर निकलने लगे हैं. उन्हें टहलाने वाला शख्स या तो उनके परिवार का कोई सदस्य होता है या फिर पार्टनर होता है.
ऐसी कई खबरें पिछले दिनों हमने आपकी बताई हैं जिसमें कोई आदमी कुत्ते की पोशाक पहनकर रोड पर निकलता है, तो कोई महिला बिल्ली बनकर सभी को हैरान करती है. मगर अब लग रहा है कि ये अजीबोगरीब ट्रेंड भारत में भी आ चुका है. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Girl walk like dog viral video) हो रहा है, जिसमें ऐसा ही नजारा दिख रहा है. एक लड़की पालतू कुत्ता बनकर एक महिला के साथ रोड पर निकली है.
ट्विटर अकाउंट @terakyalenadena पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो लोगों को काफी चौंका रहा है. इस वीडियो में एक महिला, अपने साथ एक लड़की को रोड पर घुमाने निकली है. हैरानी इस बात की है कि वो जो लड़की है, उसने काले रंग की अजीबोगरीब पोशाक पहनी है, चेहरे पर मेकअप किया है. उसके गले में कुत्तों वाला पट्टा है और वो अपने चार पैरों, यानी घुटनों और हाथों के बल रोड पर चल रही है. ठीक वैसे ही, जैसे पालतू जानवर चलते हैं.
कुत्ते की तरह लड़की को घुमाया
वीडियो में एक जगह महानगरपालिका बोर्ड लगा है, जिससे समझ आ रहा है कि ये महाराष्ट्र के मीरा भाईंदर (Mira-Bhayandar) शहर का नजारा है. हैरानी की बात ये है कि ऐसा कुछ भारत में कम ही देखने को मिलता है.
इस वजह से जब लोगों ने ये नजारा देखा, तो उनके होश उड़ गए. वो इस नजारे से अपनी आंखें ही नहीं हटा पा रहे हैं. आसपास से गुजरने वाला हर व्यक्ति उन्हें ही घूरा जा रहा है. वीडियो देखकर तो ये साफ पता चल रहा है कि ये वायरल होने के नजरिए से, मनोरंजन के लिए बनाया गया है. पर ऐसी हरकत करना काफी शर्मिंदगी भरा लग रहा है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इन्हें यूपी-बिहार में ऐसी हरकत करने दो, तब समझ आएगा. एक ने कहा कि पश्चिमी देशों की सड़कें साफ होती हैं, वहां ऐसा किया जा सकता है, पर भारत की सड़कें उतनी साफ नहीं होतीं, इस वजह से ऐसा करना बेवकूफी है. हर कोई वीडियो को देखकर हैरान है.