IT RAID IN RAIPUR रायपुर। Income Tax in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार तड़के आयकर विभाग ने राजनांदगांव और रायपुर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि आईटी ने फाइनेंस और जमीन कारोबार से जुड़े कारोबारियों के स्थानों पर छापा मारा है।
ALSO READ – भूपेश बघेल को झटका, भूपेश बघेल को हटाकर दूसरा प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस? अब PCC चीफ दीपक बैज ने कह दी बड़ी बात
रायपुर में रियल इस्टेट कारोबारी चंदू दाऊ के घरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। चंदू दाऊ पिछली सरकार में प्रभावशाली लोगों में लोकप्रिय है। माना जाता है कि आयकर की टीम सत्ता के करीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाहों और कारोबारियों के निवेश से जुड़ी हुई है।
IT RAID IN RAIPUR फाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लूलिया के स्थानों पर भी टीम ने पहुंचने की सूचना मिली है। साथ ही, सुंदरा कंस्ट्रक्शन में IT को रेड कार्रवाई जारी है।
छापेमारी कार्रवाई में आयकर विभाग के 17 अधिकारियों की एक टीम शामिल है। केंद्रीय टीम और भोपाल जोनल यूनिट की टीम इसमें शामिल हैं। रेड कार्रवाई लगभग छह घंटे से कई स्थानों पर जारी है। IT अधिकारियों ने पुराने हिसाब और लेन-देन की जानकारी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से बरामद किया है, सूत्रों ने बताया है।
ALSO READ – भाजपा में शामिल होंगे भूपेश बघेल? प्रेस कांफ्रेस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने कह दी ये बड़ी…
राजनादगांव में जमीन दलाल संजय शर्मा के कई स्थानों पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।
IT RAID IN RAIPUR रायपुर और राजनांदगांव में Income Tax की ताबड़तोड़ छापेमारी, रियल इस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, मचा हड़कंप …