प्रतापगढ़ : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए प्रशासन और राजनीतिक दल ने तैयारी पूरी कर ली है। चुनावी मैदान में सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत निर्धारित करने में लगे हुए हैं। लेकिन राजस्थान में एक भाजपा नेता है जो खुलेआम चुनावी मैदान से इतर धोखाधड़ी करने में लगे हैं। भाजपा नेता का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चुनावी वर्ष में फिर से वायरल हो रहा है, हालांकि इसे तीन साल पहले का बताया जा रहा है। क्या आप जानते हैं ये भाजपा नेता?
ALSO READ – RAIPUR में GANG RAPE: जयस्तंभ चौक के मल्टीलेव पार्किंग में GANG RAPE
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस करते हुए महिला कुर्सी पर बैठे भाजपा नेता के पास पहुंची। भाजपा नेता कैलाश गुर्जर ने खुद को इस डांस से अलग रखने के बजाय डांसर के साथ नाचना शुरू कर दिया। यही नहीं, वे डांसर के साथ अश्लील हरकतें करने से भी बाज नहीं आए। यह हरकतें करते हुए वे बेहद सहज और एंजॉय के मूड में दिखाई दे रहे थे। यहां बड़ी संख्या में बच्चे और बड़े लोग वीडियो बना रहे थे, इस पर भी इस भाजपा नेता को कोई आपत्ति नहीं थी, बल्कि वे यह सब करते हुए काफी खुश नजर आ रहे थे।
ALSO READ- 🤑 Gooogle से पैसा कैसे कमाए… जाने किस तरह कमाए Google से पैसा… यहां से देखे पूरी जानकारी… ✅
राजस्थान में भाजपा पिछले करीब 5 साल से सत्ता से दूर है और इस चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में भाजपा नेता की रासलीला का ये वीडियो सत्ता में वापसी का सपना देख रही भाजपा को तगड़ा झटका दे सकती है।
BJP के बड़े नेता कैलाश गुज्जर की DJ पार्टी।
महिला संस्कारी कैलाश जी की गोद में बैठकर नृत्यकला का प्रदर्शन कर रही है और भाजपा ज़िंदाबाद हो रही है! https://t.co/f2btvR3DSb
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) September 23, 2023
ALSO READ- OYO होटल में सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले 24 से ज्यादा युवक-युवतियां
Kailash Gurjar Adult Video: BJP नेता की रासलीला का VIDEO वायरल, डांसर को गोद में उठाकर खुलेआम किया…