Meat-mutton shops closed : रायपुर : रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में 17 और 18 सितम्बर 2024 को मांस-मटन विक्रय पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश के अनुसार, अनंत चतुर्दशी 17 सितम्बर और पर्युषण पर्व के दौरान संवत्सरी एवं उत्तम क्षमा पर्व 18 सितम्बर को मांस-मटन की सभी दुकानों और पशुवध गृहों को बंद रखा जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत, रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने यह निर्देश जारी किया है। इन पावन पर्वों के अवसर पर किसी भी दुकान में मांस-मटन विक्रय करते हुए पाए जाने पर मांस-मटन जप्त किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे और मांस-मटन की दुकानों की निरंतर निगरानी करेंगे।
Meat-mutton shops closed: रायपुर में 17-18 सितम्बर को मांस-मटन की दुकाने रहेगी बंद