Petrol-Diesel Price: इस्लामाबाद : Petrol price Reduce by Rs 12 महंगाई की मार झेल रही जनता को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, सरकार 16 मई से पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल के दाम 12 रुपए तक कम हो सकते हैं। वहीं डीजल 9 रुपए तक कम हो सकते हैं। हालांकि अभी तक पाकिस्तान सरकार की ओर से इस संबंध में अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
ALSO READ- COUPLE KISS VIDEO VIRAL; OYO बंद कराने वाले CHHATTISGARH से विधायक RIKESH SEN के OFFICE CAMPUS में KISS करते दिखे COUPLE
Petrol-Diesel Price मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में कच्चे तेल की कीमतों में 6.32 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है, जो लगभग 99.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। यहीं वजह है कि सरकार अब पाकिस्तान की जनता को राहत देने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मानें तो पेट्रोल के दाम 12 रुपए और डीजल 9 रुपए तक कम हो सकते हैं।
Petrol-Diesel Priceकई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 तक पेट्रोलियम पदार्थों की कुल बिक्री 12,443,000 मीट्रिक टन रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11% की कम है। अप्रैल में, देश में 1,104,000 मीट्रिक टन पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले साल अप्रैल की तुलना में 6% और मार्च की तुलना में 4% की कमी दर्शाती है।
ALSO READ- पत्नी की हैवानियत …. पत्नी ने पति को नशीला दूध पिला कर प्राइवेट पार्ट काटा फिर सिगरेट से दागा…. दर्द से चिल्लाता रहा पति नहीं पसीजा दिल
Petrol-Diesel Price: 12 रुपए तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल…