PM Shri Scheme in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ…
छत्तीसगढ़ में पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राईजिंग इंडिया) योजना का हुआ शुभारंभ।
योजना के तहत शामिल स्कूलों को बड़े शहरों और विश्व स्तर के आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम।
उल्लेखनीय है कि योजना के तहत राज्य के 211 सरकारी स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है। विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक स्कूल के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है।केंद्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश के 14500 सरकारी स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है।PM Shri Scheme in Chhattisgarh
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों में पीएम श्री योजना की आज शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राईजिंग इंडिया’ प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना का प्रमुख आधार है।