Rani Sati Dadi: आध्यात्मिक उत्सव की धूम: राणी सती दादी जी का पंचामृत स्नान एवं भव्य जागरण
Rani Sati Dadi : दिनांक 2 सितम्बर 2024, सोमवार को, दादी जी के विशेष पंचामृत स्नान, ध्यान और आलोकिक श्रृंगार का आयोजन भव्य श्रद्धा के साथ किया गया। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जिसमें कलकत्ता से आये कारीगरों ने राजस्थानी, चीड़, फूल-पत्ते और मेवे से सजावट की। दादी जी का जागरण शाम 9:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें श्रृंगार दर्शन के साथ रात्रि 8:30 बजे ज्योति पूजन एवं सवामणी का भोग अर्पित किया जायेगा।
Rani Sati Dadi : रात्रि 9:00 बजे से कलकत्ता से आए भजन गायक कलाकार (पूजा नतथानी एंड पार्टी, कोलकाता; मनोज सेन एंड पार्टी, धनबाद) द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति की जाएगी । “पधारो म्हारा दादी जी…”, “थारा ज्योत जलाया जी…”, “मनड़ा करे पुकार थे वेगावेगा आवों दादीजी…” जैसे भजनों की होगी प्रस्तुति । भजन-संगी की इस गंगा में भक्त रात्रि 1:00 बजे तक लीन रहेंगे ।
रात्रि 1:00 बजे छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा । इसके बाद, रात्रि 1:30 बजे से आमंत्रित कलाकारों के साथ सभी भक्तों ने भजनों और गरबा रास डांडिया का आयोजन होगा, जो मंगला आरती के साथ सुबह 4:00 बजे तक चलेगा।
मंदिर समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी कैलाश अग्रवाल ने जानकारी दी कि अगले दिन, 3 सितम्बर 2024, मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे जात-धोक पूजा की जाएगी। दोपहर 2:00 बजे दादी जी का मंगल पाठ होगा और शाम 5:00 बजे से भजन गायकों द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी, जो रात्रि 9:30 बजे तक चलेगी। समापन महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
दो दिवसीय अमावस्या मेले में छत्तीसगढ़ राज्य समेत अन्य पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। प्रांत के बाहर से आए भक्तों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा निःशुल्क की गई है।

- दोनों परिवार द्वारा माई का पंचामृत स्नान ध्यान कराया गया।
- दो दिवसीय कार्यक्रम के लॉटरी द्वारा निकल गए पहले दिन और दूसरे दिन के मुख्य जजमान द्वारा दादी जी का स्नान-ध्यान कराया गया।
- दोनों परिवारों द्वारा माई को पोशाक अर्पित किया गया।
- इन दोनों परिवार के द्वारा पहले और दूसरे दिन का दादीजी को विंधिवत पूजा अर्चन कर विधि विधान से वस्त्र अर्पित किया गया।
- दादी जी की लाड़ो के द्वारा माई के चरणों एवं कर कमलों में मेहंदी रचाई गई।

Rani Sati Dadi : राणी सती मंदिर रायपुर में धूम-धाम से मनाया जा रहा दो दिवसीय अमावस्या मेला