हल्दी सेरेमनी में दिखा सितारों का जोश, राधिका का लुक भी वायरल
अनंत अंबानी की हल्दी भी बेहद खास रही. हल्दी सेरेमनी से बाहर निकले रणवीर सिंह ऊपर से नीचे तक पीले रंग में रंगे दिखाई दे रहे थे. सलमान खान हल्दी में ब्लैक कलर का कुर्ता पहनकर शामिल हुए थे, लेकिन जब बाहर निकले तो हल्दी वाला रंग पहन चुके थे. हल्दी में शामिल हुए तमाम स्टार्स ने यही किया, अनन्या पांडे और सारा खान बिल्कुल तैयार होकर एंटीलिया पहुंची थीं, लेकिन कुछ देर बाद हल्दी की होली में सराबोर होने वाली तस्वीरें सामने आई थीं.
दूल्हे के चाचा चाची यानि अनिल अंबानी और टीना अंबानी की भी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अनिल अंबानी अपनी घड़ी और हाथ से हल्दी छुड़ाने के लिए खासी मशक्कत करते दिखाई दे रहे थे. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी हल्दी सेरेमनी का आनंद लिया था. मेहमानों की बात तो हो गई चलिए अब दूल्हा दुल्हन की बात करते हैं, हल्दी के लिए राधिका खास तरह से तैयार हुई थी.
राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक वायरल हो गया क्योंकि अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही राधिका ने येलो लहंगे के साथ मोगरे के फूलों की जूलरी पहनी थी. मोगरे के ताजा फूलों से ही कान के झुमके और हाथ के फूल तैयार किए गए थे. इस लहंगे को अनामिका खन्ना ने डिजायन किया था. उदित नारायण और कुमार शानू जैसी आवाजों ने हल्दी के कार्यक्रम में अपने सुरों से चार चांद लगाए थे.
Anant-Radhika Haldi: हल्दी सेरेमनी में दिखा सितारों का जोश, राधिका का लुक भी Viral