Bareilly Central Jail News : उत्तर प्रदेश के बरेली सेंट्रल जेल से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सेंट्रल जेल में आरोपी इंस्टाग्राम पर लाइव आया. और लाइव आकर दोस्तों को बोला वह स्वर्ग में है. आरोपी के लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ALSO READ- एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव? ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की टेस्टिंग! कोविंद कमेटी की रिपोर्ट की बड़ी बातें
कैदी जेल से आया लाइव Bareilly Central Jail News
जानकारी के मुताबिक़, पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार राकेश यादव के ह्त्या का आरोपी शूटर आसिफ खान जो बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है. आसिफ खान जेल से ही इंस्टाग्राम पर लाइव आया. लाइव चैट पर उसने दोस्तों से बता की. इतना ही नहीं उसने बोला “चिंता करने की बात नहीं है, वह स्वर्ग में मौज ले रहा है. बाबा बकाले का आशीर्वाद है और बड़ों का भी, दोस्त तो दिल में रहते हैं, जिंदगी में सब कुछ पैसा ही नहीं होता. आसिफ के लाइव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
https://twitter.com/Manishkumarttp/status/1768156045401063686?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1768156045401063686%7Ctwgr%5E9c550277a42728b3f271010b3a7a5f585f33d7d6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnpg.news%2Fbareilly-central-jail-news-bareilly-central-jail-se-kaidi-aasif-instagram-par-aaya-live-bola-swarg-me-hu-dekhne-video-1262410
जेल प्रशासन ने कही ये बात Bareilly Central Jail News
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हडकंप मच गया. जानकारी मिलते ही शाहजहांपुर एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी को पुलिस बल के साथ सेंट्रल जेल में जांच के निर्देश दिए. आसिफ की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला. इस मामले में सेंट्रल जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक विजय राय का कहना है कि जेल में मोबाइल फोन का उपयोग संभव नहीं है, आसिफ 7 मार्च को पेशी पर जेल से बाहर निकला था. इसी दौरान उसने किसी से फोन लेकर वीडियो बना लिया होगा.
ALSO READ- CG में छात्रा बनी मां: 12वी में पढ़ाई कर रही छात्रा ने बच्चे को जन्म, विभाग ने हास्टल अधीक्षिका को किया निलंबित
Bareilly Central Jail News : सेंट्रल जेल से कैदी आसिफ Instagram पर आया Live , बोला “स्वर्ग में हूं”, देखें वीडियो