Brijmohan Agarwal in Rajim : राजिम। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज देर रात राजिम पहुुंचे। जहां उन्होंने राजिम कुंभ कल्प मेला की चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मुख्य मंच, गंगा आरती घाट, संत समागम स्थल सहित पूरे मेला स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिले के कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर, मेला प्रभारी एसडीएम राजिम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
Brijmohan Agarwal in Rajim: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प मेला की तैयारी कल शाम 06 बजे तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बता दें कि 24 फरवरी मांघ पूर्णिमा से लेकर 08 मार्च महाशिवरात्री तक राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया जाना है।
प्रदेश की भाजपा सरकार इस बार आयोध्या में राम मंदिर निर्माण व भगवान राम लला के विराजमान होने के उपलक्ष्य में रामोत्सव राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन कर रही है। जिसमें देशभर के हजारों साधु-संतो सहित प्रदेशवासियों का आगमन होगा।