Lok Sabha Election Results Live:
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट में आठ पर भाजपा और दो पर कांग्रेस आगे
रायपुर, चार जून (भाषा) छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आठ सीट पर तथा कांग्रेस दो सीट पर आगे है।
राज्य में सभी 11 लोकसभा सीट के लिए 33 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मतगणना शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया, ”मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में एक-एक केंद्र पर शुरू हुई।”
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा सीट पर भाजपा के चिंतामणी महाराज कांग्रेस की शशि सिंह से, रायगढ़ सीट पर राधेश्याम राठिया कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह से, जांजगीर-चांपा सीट पर भाजपा की कमलेश जांगड़े कांग्रेस डॉ. शिव डहरिया से, कोरबा सीट पर भाजपा की सरोज पांडेय कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से आगे हैं।
इसी तरह दुर्ग सीट पर भाजपा के विजय बघेल कांग्रेस के राजेंद्र साहू से, महासमुंद सीट पर भाजपा की रूप कुमारी चौधरी कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से, बस्तर सीट पर भाजपा के महेश कश्यप कांग्रेस के कवासी लखमा से तथा कांकेर सीट पर भाजपा के भोजराज नाग कांग्रेस के बिरेश ठाकुर से आगे हैं।
वहीं राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस के भूपेश बघेल भाजपा के संतोष पांडेय से 8790 मतों से तथा बिलासपुर से कांग्रेस के देवेंद्र यादव भाजपा के तोखन साहू से आगे हैं।
Lok Sabha Election Results Live:
– रुझानों में एक बार फिर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए 259, इंडिया 178 सीटों पर आगे है. अन्य 17 सीटों पर आगे हैं. कुल 456 सीटों के रुझान आए हैं. यूपी की 69 सीटों पर बीजेपी 39 सीटों पर आगे है. सपा 20 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.
– तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर पिछड़ गए हैं. बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 23 वोटों से आगे हैं. रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं. गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे. अजमेर लोक सभा से बीजेपी के भगीरथ आगे. इस समय एनडीए 150 पार हो गया है. 158 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे है.
– रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. अब एनडीए ने बढ़त बना ली है. एनडीए ने 45 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया ब्लॉक 38 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
– लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझाने आने लगे हैं. इंडिया ब्लॉक ने शुरुआती दौर में बढ़त बनाई है. इंडिया ब्लॉक को 31 और एनडीए को 11 सीटों पर बढ़त है. अन्य 2 पर बढ़त बनाए हैं. केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी 103 वोटों से आगे हैं. कन्नौज से अखिलेश यादव आगे हैं. तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के शशि थरूर 33 वोटों से आगे हैं.
– लोकसभा चुनाव में अब नतीजों का वक्त आ गया है. सुबह 8 बजे मतगणना स्थलों पर स्ट्रॅान्ग रूम खुले गए हैं. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती एक घंटे तक बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे. उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी और जनता का जनादेश सामने आने लगेगा. सुबह 11 बजे तक रुझान आने लगेंगे. शाम तक 18वीं लोकसभा के सदस्यों और नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी.
– देश की 543 सीटों के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां काउंटिंग होगी. मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. रुझान सुबह 11 बजे से आने लगेंगे.
– वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा, चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. स्ट्रॉन्ग रूम उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खुलेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
– हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं और जिन लोगों ने पूरे देश में बीजेपी को वोट दिया है, वे सभी खासतौर पर इस खास सीट का इंतजार कर रहे हैं जिसे हम जीतेंगे और हैदराबाद को न्याय दिलाएंगे. हम सभी जानते हैं कि पीएम मोदी ने पूरे दो कार्यकालों में देश के लिए जबरदस्त काम किया है और उन्होंने ना सिर्फ काम किया है और प्यार दिया है बल्कि सभी भारतीयों के दिलों में ‘मोदी का परिवार’ का एक खूबसूरत हस्ताक्षर भी छोड़ा है. देश आज उनकी प्रार्थनाओं, आशीर्वादों और ‘400 पार’ की कामना कर रहा है और इन आशीर्वादों से हैदराबाद सीट जीतने के साथ-साथ देश में सकारात्मकता का जबरदस्त तूफान आएगा.
Lok Sabha Election 2024 Results Live