पार्षद कामरान अंसारी ने बजट सत्र मे लालबहादुर शास्त्री वार्ड के लिए राशि की मांग की
नगर पालिका निगम सामान्य सभा में बजट सत्र 2024 – 25 के दौरान बजट पेश किया गया जिसमें पार्षद कामरान अंसारी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के संबंध में मुख्य बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए सभा को संबोधित किया गया । जिसमें मुख्य रूप से अमृत मिशन द्वारा पानी सप्लाई अरमान नाला निर्माण, राजा तालाब सफाई, डामरीकरण , आनंद नगर गार्डन एवं नाली निर्माण जैसी समस्याओं पर अवगत कराया गया ,इस बजट सत्र में मेरे वार्ड के लिए राशि की मांग की गई जिस पर माननीय अयुक्त महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस बजट सत्र में मेरे वार्ड के समस्त समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
- कामरान अंसारी
- पार्षद- नगर निगम रायपुर
- महामंत्री- शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी रायपुर
पार्षद कामरान अंसारी ने बजट सत्र मे लालबहादुर शास्त्री वार्ड के लिए राशि की मांग की