Dial 112 : रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन हैं। आज कई अहम मुद्दों पर मंत्रियों से सवाल-जवाब किए। विपक्ष और सत्ता पक्ष खुद भी सरकार के मंत्रियों को घेरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है।
Dial 112 service implemented डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में डायल 112 की सेवा लागू होगी। साथ ही देश का चौथा साईंस सेंटर राजधानी रायपुर मेंं खुलेगा। जवानों को स्पाईक जिस्टेन्ट शूज उपलब्ध कराएगी। नक्सल क्षेत्र में गश्त के दौरान शूज से मदद मिलेगी।
इसके अलावा मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाया जाएगा। पंचायतों में 1 एकड़ में अमृत सरोवर बनाया जाएगा। इसके अलावा मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि रीपा के स्व सहायता समूहों को 1 हफ्ते में राशि देंगे।