एल्विश यादव को मिली जमानत.. Elvish Yadav got bail
WhatsApp Group Join Now
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव सांप और सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में फंसे हैं. शुक्रवार को उनकी जमानत पर NDPS की लोअर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट से एल्विश को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है. 5 दिन लुक्सर जेल में काटने के बाद अब वो घर लौटेंगे. ये खबर सुनते ही एल्विश आर्मी के बीच जश्न का माहौल है.
Contents
क्या बोले एल्विश के वकील? Elvish Yadav got bail
एल्विश के वकील प्रशांत राठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कोर्ट को कहा एल्विश को इस केस में झूठा फंसाया गया है. उनके पास से NDPS एक्ट का कोई पदार्थ बरामद नहीं हुआ था. राहुल, जिसके पास से पुलिस को जहर मिला था, उसे पहले ही बेल मिल चुकी है.