Harda Pataka Factory Blast भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि जिला अस्पताल के बाहर एंबुलेंस की लंबी लाइनें लगी है। वहीं, अब तक लगभग 36 एंबुलेंस भोपाल-इंदौर रवाना हुई है। 38 से ज्यादा गंभीरो को रेफर किया गया है। बता दें कि हरदा फटाका फैक्टरी में हुए हादसे में मृतकों के नाम भी सामने आ गए हैं। मृतकों के नाम की बात करें तो इनमें अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है। जिनमें से कुछ लोगों के नाम पता चल गए हैं। वहीं, हादसे में घायलों की लिस्ट भी सामने आई है।
देखें PDF…
https://www.scribd.com/document/703993383/Hospital-Patient-List#download&from_embed
बता दें कि आज यानि मंगलवार को हरदा के मगरधा रोड स्थित एक पटाख फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका सहम उठा। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई की हालात गंभीर बनी हुई है।