इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय स्थित जनजाति विभाग में एक महिला कर्मचारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। महिला कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 उमा मर्सरोले के साथ क्षेत्र संयोजक विजयकुमार जायसवाल पर भी कार्रवाई हुई है।
ALSO READ- SALMAN KHAN HOUSE FIRING NEWS: सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, पुलिस ने गैलेक्सी के बाहर बढ़ाई सुरक्षा, मचा हड़कंप
रानीबाग मेन खंडवा रोड निवासी विक्रम सिंह गेहलोत ने इसकी शिकायत की थी। गेहलोत ने श्री कृष्णा एवेन्यू थर्ड फेज एबी रोड स्थित अपना हास्टल वर्ष 2015 से 2023 तक जनजातीय कार्य विभाग को किराए पर दिया था। यहां विभाग का जूनियर कन्या छात्रावास चल रहा था। 23 अप्रैल को गेहलोत ने हास्टल खाली करवा लिया था।
किराए के एवज में मांगी रिश्वत
गेहलोत ने विभाग से किराय वृद्धि का एरियर करीब 11 लाख रुपये मांगा। इस पर विभाग के क्षेत्रीय संयोजक विजय जायसवाल एवं सहायक ग्रेड-2 उमा मर्सकोले ने उस राशि में से 15 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगी। इस पर गेहलोत ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की।
ALSO READ- Rahul Gandhi Helicopter: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की हुई जांच, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने किया चेक… देखें Video
रुपये लेकर अलमारी में रखे
इसके बाद आरोपितों की पकड़ने की योजना बनाई। फरियादी गेहलोत और मंडल संयोजक के बीच 50 हजार रुपये देना तय हुआ। इस पर सोमवार को फरियादी गेहलोत क्षेत्रीय संयोजक से मिलने पहुंचे। उस समय विजय जायसवाल कार्यालय में नहीं था। उसने कहा कि वह रुपये उमा मर्सकोले को दे दें। उमा ने ये रुपये अपनी सरकारी अलमारी में रख लिए। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
ALSO READ- CG Lok Sabha Election: पूर्व CM भुपेश Baghel की भाभी Seema Baghel BJP में शामिल, CM Sai ने दिलाई सदस्यता
mahila karmchari ne li rishvat: कलेक्ट्रेट में लोकायुक्त का छापा,महिला कर्मचारी को रंगे हाथ 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, किराए के एवज में मांगी रिश्वत