राजधानी रायपुर में पांच साल बाद रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव हुआ। पहली बार युवा पदाधिकारियों के हाथों में रायपुर प्रेस क्लब की कमान मिली है। Raipur Press Club Election 2024 अब प्रेस क्लब की कमान युवा संभालेंगे। इस चुनाव में सभी पैनलों ने भरपूर ताकत झोकी, लेकिन संकल्प पैनल और संगवारी पैनल का दबदबा रहा। संकल्प पैनल से चार उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। वहीं संगवारी पैनल से दो उम्मीदवारों ने बाजी मारी।
रायपुर प्रेस क्लब चुनाव में संकल्प पैनल से अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष पद के लिए संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन हलवाई और संयुक्त सचिव पद के लिए बमलेश्वर सोनवानी चुने गए। वहीं संगवारी पैनल से महासचिव पद के लिए वैभव सिंह पांडेय और संयुक्त सचिव पद के लिए तृप्ति सोनी चुने गए।
संकल्प और संगवारी पैनल का रहा दबदबा
यह चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ है, जो कि जिला प्रशासन की ओर से चुनाव कराया गया है। इस चुनाव में पांच पैनल से छह पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान पर उतरे थे। Raipur Press Club Election 2024 सभी प्रत्याशियों के बीच मुकाबला भी जबरदस्त था। बीते दिनों शनिवार को रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ।
मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे बंद हो गई। जितने भी मतदाता बूथ के अंदर थे, वे सभी वोट शाम पांच बजे वोट देकर बाहर निकले। इसके बाद मत पत्रों की छंटाई शुरू हुई। रात साढ़े आठ बजे तक पूरे परिणाम सामने आया। इसमें संकल्प पैनल और संगवारी पैनल का दबदबा रहा।
जानें जीते उम्मीदवारों को कितने मिले वोट Raipur Press Club Election 2024
- उपाध्यक्ष पद के लिए संदीप शुक्ला को 298 वोट
- महासचिव पद के लिए डॉ. वैभव शिव पांडेय को 198 वोट
- कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन हलवाई को 218 वोट
- संयुक्त सचिव के लिए तृप्ति सोनी को 232 वोट
- संयुक्त सचिव के लिए अरविंद सोनवानी को 194 वोट
Raipur Press Club: रायपुर में पांच साल बाद Raipur Press Club का चुनाव….प्रफुल्ल ठाकुर अध्यक्ष और संदीप शुक्ला बने उपाध्यक्ष