Road Accident : शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं सुबह घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है।
टैंपों में गंगास्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु सवार थे। मौके पर जलालाबाद विधायक मौजूद हैं। डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Shahjahanpur Accident: मृतकों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के सुगसुगी गांव के पास स्टेट हाईवे की घटना है।
Road Accident : 12 की मौत…. भीषण सड़क हादसा, ऑटो से स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा