Vada Pav Girl Video : इंटरनेट सेंशेसन वड़ा पाव गर्ल Vada Pav Girl नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह रो-रोकर वड़ा पाव बेचती नजर आई थी। उसने एमसीडी पर उसके स्टॉल को हटाने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि पैसे देने के बावजूद भी एमसीडी उसकी दुकान को हटाने पर तुली हुई थी। इसी को लेकर उसने रो-रोकर मदद की गुहार लगाई थी।
लेकिन अब रो-रोकर मदद की गुहार लगाने वाली वड़ा पाव गर्ल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो एक लग्जरी कार-फोर्ड मस्टैंग को चलाते हुए नजर आती है।
लग्जरी कार में दिखी वड़ा पाव गर्ल
बता दें कि चंद्रिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोगों के एक समूह को एक सफेद फोर्ड मस्टैंग के आसपास इकट्ठा हुआ देखा जा सकता है। इसके बाद कैमरा एक शख्स की ओर जाता है, जो लक्जरी कार का बूट खोलता है, जिससे पता चलता है कि चंद्रिका दीक्षित पाव या ब्रेड की प्लेट के साथ अंदर बैठी हैं। इसके बाद बूट के अंदर बैठी चंद्रिका कहती हैं, “जल्द ही एक बड़ा ऐलान होने वाला है। देखते रहिए”। वहीं, वीडियो को साझा करते हुए वह लिखती है, “वड़ा पाव गर्ल ने मस्टैंग कार में वड़ा पाव बेचना शुरू किया”।
यूजर्स ने बताया एक्टिंग
वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वही लोग जमकर इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सिर्फ कंट्रोवर्सी फैलात है, अगर ये इतने अमीर है तो ठेला न लगाकर कहीं दुकान लगाए’। वहीं एक यूजर ने चंद्रिका दीक्षित को लग्जरी कार के लिए बधाई दी। फिलहाल कई लोगों ने इसे झूठ भी बताया है। बता दें, कुछ समय पहले भी वयारल वड़ा पाव गर्ल का वीडियो सामने आया था दिल्ली पुलिस कथित तौर पर उन्हें अपने साथ ले गई थी।
NEW MARUTI SWIFT 2024
Vada Pav Girl Video: वड़ा पाव गर्ल Chandrika Dixit ने खरीद लीं लाखों की कार Mustang! जमकर वायरल हो रहा VIDEO …